दिल्ली में कोरोना के तीसरी लहर की आशंका गहराने लगी है। 16 दिसंबर, 2021 को 85 नए संक्रमितों के मिलते ही संक्रमण दर 0.15% पहुंच गई है। आज खबर लिखे जाने तक 12 और लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। ओमिक्रॉन वैरिएंट के संकट के बीच दिल्ली के लगभग सभी बड़े अस्पतालों के डॉक्टर्स हड़ताल चले गए हैं।
NEW : Delhi records 85 new cases of #COVID19 in last 24 hours . Positivity rate rises to 0.15% pic.twitter.com/8KCRf1Dqgg
— Hemant Rajaura (@hemantrajora_) December 16, 2021
आज से शुरू हुए इस अनिश्चितकालीन हड़ताल में जीटीबी, लेडी हार्डिंग, सफदरजंग, आरएमएल, एलएनजेपी जैसे प्रमुख अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टर भी शामिल हैं। Delhi govt hospitals
दिल्ली हुआ बदहाल
चिकित्सकों की हड़ताल के बाद से दिल्ली के अस्पतालों की हालत बद से बदतर हो गई है। मरीज अस्पताल की चौखट पर मरने को मजबूर हो रहे हैं। दिल्ली में स्वास्थ्य से जुड़ी रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकार हेमंत राजौरा लगातार इस मुद्दे को उठा रहे हैं।
हमेंत की माने तो दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में लगातार ऐसे गरीब मरीज पहुंच रहे हैं जिन्हें तुरंत इलाज की जरूरत है, लेकिन ज्यादातर को चिकित्सकों की हड़ताल के कारण उपचार नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में अस्पतालों के बाहर का दृश्य हृदय विदारक हो चुका है। अभी आज दिन में ही उत्तर प्रदेश के संभल से आयी कैंसर पीड़ित एक महिला को दिल्ली के एलएनजेपी और जीपी पंत अस्पताल ने भर्ती लेने से मना कर दिया है। कैंसर पीड़ित इस महिला के पेट में संक्रमण हो चुका है और टीएलसी काउंट 21 हजार तक पहुंच गया है। अब परिजन परेशान हैं कि मरीज को कहां लेकर जाएं?
Cancer patient (Woman) came from Sambhal ,Uttar Pradesh with infection in stomach and 21 thousand TLC count denied admission in GP pant, LNJP Hospital of Delhi. Patients are worried outside hospital ki kahan lekar jayein ? #NEETPG pic.twitter.com/o3MelsjJN0
— Hemant Rajaura (@hemantrajora_) December 17, 2021
ऐसे ही एक और मरीज को हड़ताल का हवाला देकर लोकनायक अस्पताल में भर्ती ना लेते हुए आगरा रेफर कर दिया गया है।
This is LokNayak Hospital of Delhi. Patient denied admission in emergency as Resident Doctors are on strike.
Patient referred from Agra denied admission. #NEETPG @SatyendarJain @mansukhmandviya pic.twitter.com/84b0SBRMJo
— Hemant Rajaura (@hemantrajora_) December 17, 2021
हमेंत ने लोकनायक अस्पताल के बाहर 15 दिन से भटक रहे ऐसे ही एक और गरीब मरीज़ की दास्तान साझा की है। किडनी की बीमारी से तड़प रहा एक मरीज और उसका परिवार 15 दिन से अस्पताल के बाहर भटक रहा है, लेकिन हड़ताल के कारण इलाज से वंचित है।
मरीज़ का कहना है कि, 15 दिन से दिल्ली में इलाज के लिए भटक रहे हैं। अस्पताल में या यहीं बाहर सो लेते हैं। कोई कुछ खाने को दे देता है तो खा लेते हैं।
मीडिया कहां है?
फिलहाल स्वघोषित मेनस्ट्रीम मीडिया से मुद्दा गायब है। ज्यादातर टीवी चैनल आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के गुणा-भाग में जुटे हुए हैं। ऐसे में अस्पतालों के बाहर से लगातार रिपोर्ट कर रहे हेमंत राजौरा का कहना है कि, ”डियर नोएडा मीडिया, मेरी बात याद रखना। अगर रेजिंडेंट डॉक्टर्स और मरीजों के मुद्दे को हाइलाइट नहीं किया तो पूरे देश का हेल्थ सिस्टम ढह जाएगा। आज गरीब आदमी मर रहा है, कल को आपको भी इलाज नहीं मिलेगा।”
Dear Noida Media , Mark my words.
Agar Resident Doctors and Patients ka issue highlight nahi kiya toh poore desh ka health System collapse kar jayega. Aaj gareeb aadmi mar raha hai lakin kal ko aapko bhi ilaaj nahi milega. #NEETPG
— Hemant Rajaura (@hemantrajora_) December 17, 2021