2 अक्टूबर को शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान को एनसीबी ने एक क्रूज ड्र’ग्स पार्टी के दौरान गिर’फ्तार किया था. इसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया और फिर 8 अक्टूबर को कोर्ट के आदेश के बाद उन्हें जे’ल भेज दिया गया. इसके बाद से ही आर्यन जे’ल में थे. तब से लेकर अब तक आर्यन की जमानत याचिका दो बार ख़ारिज की जा चुकी है. लेकिन अब आखिरकार आर्यन खान को जमानत हासिल हो गई है.
आर्यन खान को बोम्बे हाईकोर्ट ने जमानत दी है, सेंशन कोर्ट से 20 अक्टूबर को जमानत याचिका ख़ारिज होने के बाद आर्यन खान ने हाईकोर्ट में अपील दायर की थी. जिस पर 26 अक्टूबर से लगातार सुनवाई चल रही है.
बॉलीवुड ने जताई ख़ुशी
तीन दिनों तक हुई सुनवाई के बाद आर्यन खान को बेल मिल गई. वहीं जैसे ही आर्यन खान की जमानत का अनाउंसमेंट हुआ, सोशल मीडिया पर आर्यन खान ट्रेंड करने लगे. ट्वीटर पर #Aryabkhanbail के टैग से बाढ़ आ गई. आर्यन के बेल पर बॉलीवुड के सेलेब्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
इस मामले पर ट्वीट करके सोनू सूद ने न्याय पर भरोसा रखने की बात कहीं. वहीं स्वरा भास्कर बेल के लिए लंबा इंतजार ख’त्म हो जाने की तरफ इशारा करती नजर आई, तो वहीं आर माधवन और सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने माता-पिता और परिवार पर गुजरने वाले दर्द का एहसास जताते हुए फैसले को राहत भरा करार दिया.
Thank god . As a father I am So relieved .. … May all good and positive things happen.
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) October 28, 2021
सोनू सूद ने कहीं ये बड़ी बात
सोनू सूद ने आर्यन खान को जमानत मिलने पर एक ट्वीट करके कहा कि जब समय न्याय करता है, तब गवाहों की जरुरत नहीं पड़ती है. सोनू का यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
समय जब न्याय करता है,
तब गवाहों की जरूरत नहीं होती।— sonu sood (@SonuSood) October 28, 2021