महंगे स्मार्टफोन खरीदने के चक्कर में अपनी पत्नी को ही बेच दिया इस शख्स ने….

आज के ज़माने में कौन ऐसा होगा जो स्मार्टफोन इस्तेमाल नहीं करना चाहता हकग सबको शौक है स्मार्टफोन का एयर महंगे ई महंगा फ़ोन प्रयोग हर व्यक्ति करना चाहता है हालांकि सब अपनी मेहनत से और ज़रूरत के हिसाब से करते हैं और ऐसा करना भी चाहिए, लेकिन आज एक मामला ऐसा आया है जिसने स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने के लिए अपनी ही पत्नी को बेच दिया जिसके बाद अपने शौक पूरे किए उसने.

बताते चलें कि ओडिसा के बोंगालोर के रहने वाले 17 साल के इस नाबालिग किशोर ने सोशल मीडिया के ज़रिए 24 वर्षीय युवती संग प्रेम रचाया जिसके बाद दोनों परिवारो ने आपसी सहमति से दोनो की शादी करा दी जिसके बाद दोनों संग रहते थे

शादी को दो महीने ही हुए थे.
बता दें कि शादी को अभी दो महीने ही हुए थे और पति यानी किशोर अपनी पत्नी को आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए उसने अपनी पत्नी से कहा कि दोनों रायपुर जाकर एक ईंट के भट्टे पर काम करेंगे ऐसा कहके किशोर ने अपनी पत्नी को राजस्थान ले गया जहां उसने अपनी पत्नी को 1 लाख 80 हज़ार में बेच दिया,

वापस आके किशोर अपने पिता को लेकर वापस ओडिसा चला आया पिता के पूछने पर उसने बताया कि उसकी बीवी किसी और के साथ भाग गई, हालांकि यही बात उसने लड़की के घर वालों को भी बताया लेकिन उन्हें इसपर यक़ीन नहीं हुआ जिसके बाद उन्होंने सारा मामला पुलिस के संज्ञान में दिया.

पुलिस ने दिखाया अपना तेज तर्रार दिमाग…

बता दें कि पुलिस के जानकारी में आते ही मामले को गंभीरता से लिया गया पुलिस द्वारा केस की छानबीन की गई जिसमें किशोरे की कॉल रिकॉर्ड खंगाला गया जिसमें पुलिस को थोड़ा संदिग्ध मामला लगा जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शूरु की कुछ समय बाद पता चला कि किशोरे ने अपनी पत्नी को राजस्थान में बेचा है. जिसके ज़्यादा पैसे उसने अपने अच्छे खानपान पर उड़ा दिए बाकी के बचे पैसों से एक महंगा स्मार्टफोन खरीद लिया था.

1 लाख 80 हज़ार में 52 साल के एक व्यक्ति को बेचा था.

जब पता लगा के पुलिस व्यक्ति के पास पहुची तो व्यक्ति ने हंगामा खड़ा कर दिया और उसने कहा कि किशोरे ने लड़की को 1 लाख 80 हज़ार में बेच दिया जिसके बाद पुलिस को गॉंव वाले लड़की को ले जाने नहीं दे रहे थे बड़ी मुश्किल से किसी तरह लड़की को पुलिस वहां से निकाल पाई.

पुलिस ने पूछा लड़की से क्या करना है?

पुलिस के पूछने लैर लड़की ने साफ कह दिया कि वो अब अपने घर जाना चाहती है वहीं अपने पति किशोरे के बारे में बताया जिसके बाद उसे बाल सुधारगृह भेज दिया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here