भारत को अपने पडोसी देश पाकिस्तान के हाथों टी20 विश्व कप 2021 मैच में करारी हा’र का सामना करना पड़ा. मैच हार’ने के कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया पर हिंदु’त्व क’ट्टर’पंथी सोच का नजारा देखने को मिला. हिंदु’त्व कट्टर’पंथी समर्थकों के एक हिस्से ने भारतीय टीम के एकमात्र मुसलमान खिलाड़ी मोहम्मद शमी को अपने निशाने पर लिया. यह लोग मोहम्मद शमी पर प्रतिद्वंदी टीम से पैसे लेकर मैच हारने का आरोप लगाने लगे.
इसके बाद क्रिकेट प्रशंसकों का एक बड़ा समूह आगे आया और इस्लामोफोबिया प्रभावित हिं’दुत्व क’ट्टरपं’थियों की इस हरकत की कड़ी आलोचना की. इसके साथ उन्होंने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और टीम के अन्य सदस्यों से सार्वजनिक रूप से एकजुट होकर मोहम्मद शमी का समर्थन करने का आग्रह किया.
मुस्लिम खिलाड़ी निशाने पर
युएई में खेले जा रहा है टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने रविवार को अपना पहला मैच खेला. भारत का पहले मैच में सामना पाकिस्तान से हुआ, जिसमें भारत को करारी हा’र का सामना करना पड़ा. वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान ने भारत को पहली बार शिकस्त देकर इतिहास रचा.
After England's black players were targeted post Euro 2020, Harry Kane had told the racist fans that they're not needed.
Today, Mohammad Shami is being abused after India lost to Pakistan.
Time for India's Hindu players to stand up for their Muslim teammate.#INDvPAK
— Parth MN (@parthpunter) October 24, 2021
पाकिस्तान में टीम इंडिया को 13 गेंद शेष रहते 10 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की. वहीं इससे पहले भारत ने बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 151 रन जुटाए. जिनका पीछा करते हुए पाकिस्तान के ओपनर मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए मैच को एकतरफा कर दिया.
वहीं कोई भी भारतीय गेंदबाज पाकिस्तान का कोई भी विकेट तक चटकाने में सफल नहीं हो सका. मोहम्मद शमी अपने कोटे का चौथा और मैच का 18 ओवर फेंकने आए. मोहम्मद शमी की 5 गेंदों पर 17 रन पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने जुटाए जो हिंदु’त्व के कट्ट’र समर्थकों को रास नहीं आए.
Mohammad Shami is an Indian cricketer; a bowler. These are comments on his IG right now, with people claiming he took money from Pakistan that he was playing for Pakistan and helped India lose because he is a Muslim. https://t.co/a9ZK5BEojF
— Sana Saeed (@SanaSaeed) October 24, 2021
उन्होंने शमी के प्रदर्शन को कौम से जोड़ते हुए, यह जानबूझकर करने का आरोप लगाया. सोशल मीडिया पर भारतीय खिलाड़ी ट्रोल करना शुरू कर दिया. एज यूजर लिखता है टीम इंडिया में ब्लडी पाकिस्तानी.
वहीं एक अन्य यूजर लिखता है एक मुसलमान ने पाकिस्तान का साथ दिया, कितने पैसे मिले? वही सौरभ पांडे नाम का यूजर कहता है कि सर आपको अपने समुदाय (मुस्लिम) को जिताने में हेल्प करने के लिए कितना पैसा दिया गया है.
मुस्लिम होने के चलते हो रही कार्रवाई?
वही सोशल मीडिया पर क्रिकेट प्रशंसकों का एक समूह मोहम्मद शमी के समर्थन में भी उ’तरा. कई यूजर धार्मिक पहचान के चलते खिलाड़ी को ट्रोल करने की आलोचना करने लगे. कई लोगों ने कहा कप्तान कोहली और उनके टीम मेंबरों को सार्वजनिक तौर पर सामने आकार इस तरह की आलोचना कड़ी निं’दा करना चाहिए.
On a day when Indian Team showed solidarity with #BlackLivesMatter ,an Indian cricketer is being abused because he is a Muslim.
Let's see how many team mates of Mohd.Shami speaks out against this hatred! https://t.co/9hmH1C8Nza
— Aman Wadud (@AmanWadud) October 24, 2021
आपको बता दें कि धार्मिक पहचान के चलते परेशान करने का ऐसा ही एक मामला कई दिनों से देशभर में चर्चा का विषय है. एनसीबी द्वारा शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के खिलाफ की जा रही कार्रवाई सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं.
सोशल मीडिया पर कई लोगों का कहना है कि शाहरुख खान के बेटे को उनकी मुसलमान होने की पहचान के चलते निशाना बनाया जा रहा है. आपको बता दें कि आर्यन खान 3 अक्टूबर से जे’ल में बंद हैं और उन्हें अभी तक जमानत हासिल नहीं हो सकी हैं.