किसानों के मुद्दे पर प्रियंका गांधी ने एक बार फिर बीजेपी सरकार पर घेरा है… उन्होंने ट्वीट किया कि धान खरीद में देरी के कारण लखीमपुर के एक किसान को बाजार में पड़े अपने धान में आग लगानी पड़ी. ललितपुर में खाद के लिए कतार में खड़े एक किसान की खरीद में देरी से मौत हो गई. यूपी की बीजेपी सरकार किसानों को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है…
धान खरीददारी में कुव्यवस्था के चलते लखीमपुर के एक किसान को मंडी में पड़े धान में आग लगानी पड़ी।
खाद वितरण में कुव्यवस्था के चलते ललितपुर के एक किसान की लाइन में खड़े-खड़े मृत्यु हो गई।
उप्र की भाजपा सरकार किसानों को प्रताड़ित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। pic.twitter.com/KCOCLIrLJy
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 23, 2021
किसान समुध सिंह ने लखीमपुर खीरी मंडी में पेट्रोल डालकर अपने धान के ढेर में आग लगा दी. समुध सिंह ने आरोप लगाया था कि वह पिछले 14 दिनों से सरकारी बाजार में धान बेचने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन यहां कोई भी धान खरीदने को तैयार नहीं है, इसलिए उसने हताशा में यह कदम उठाया।…
वहीं ललितपुर में दो दिन से लाइन में लगे किसान भोगी रामपाल की शुक्रवार को मौत हो गई… जाख लोन थाना क्षेत्र के नया गांव निवासी भोगी रामपाल लगातार दो दिनों से सरकारी दुकान के बाहर खाद के लिए लाइन में खड़ा था. उनके बेटे करपाल के मुताबिक उनके पिता शुक्रवार सुबह से लाइन में लगे थे, इस दौरान उन्हें सुबह करीब साढ़े नौ बजे सीने में तेज दर्द हुआ और वे गिर पड़े.