कक्षा दो के बच्चे को प्रिंसिपल ने बेरहमी से, स्कूल के छत से नीचे लटकाया.

जहां तक छोटे बच्चे हमेशा अपने नटखट और शरारती अंदाज के लिए जाने जाते हैं उनको यदि आप स्कूल में पढ़ने को भेजते हैं तो आपकी और स्कूल वालों की यह जिम्मेदारी होती है कि उनको प्यार से रखें समझाएं ना कि उनके साथ दुर्व्यवहार करें.

कक्षा दो के बच्चे को प्रिंसिपल ने बेरहमी से, स्कूल के छत से नीचे लटकाया.

कुछ ऐसी घटनाएं जोकि कभी भूलने योग्य नहीं होती ऐसे ही घटना यूपी में घटी है वहां पर एक स्कूल के प्रधानाध्यापक एक छोटे से बच्चे को उल्टा स्कूल के बिल्डिंग के छठ के नीचे लटकाए हुए सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हुआ है इन दिनों वह सुर्खियों में है.

आइए जानते हैं पूरा मामला.

बच्चे और बंदर दोनों शरारती अंदाज के लिए जाने जाते हैं मगर उनको समझाने के लिए प्रयास करना चाहिए न की उन को मारने पीटने या फिर उनको उल्टा लटकाने यह सब करने से वह अपनी जीवन को सही तरीके से समझ नहीं पाएंगे यदि आप एजे प्रधानाध्यापक है तो उनको समझाना ही चाहिए ना कि उन्हें उल्टा बिल्डिंग से लटकाना चाहिए यूपी के मिर्जापुर जिला के अहरौरा में एक घटना सामने आई है जहां पर स्कूल का प्रिंसिपल कक्षा 2 के मासूम को बिल्डिंग से उठा कर उल्टा लटका देता है ऐसे में कक्षा 2 के मासूम हार्ट अटैक भी आना संभव है मोहर्रम देखते हुए भी उसने बेरहमी उस छोटे से बच्चे के साथ किया

सोशल मीडिया पर इन दिनों स्कूल संचालक द्वारा मासूम छात्र को उल्टा लटकाते फोटो वायरल हो रही है। मामला मिर्जापुर जिले के अहरौरा स्थित सद्भावना शिक्षण संस्थान का है। शरारत करने की सजा के तौर पर स्कूल संचालक ने बच्चे को छत से नीचे उल्टा लटकाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here