प्रतापगढ़ के सांगीपुर विकास खंड में एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के सांसद संगमलाल गुप्ता के पार्टी कार्यकर्ताओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मा’रपी’ट हुई है. आ’रोप है कि कांग्रेसियों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को दौ’ड़ा-दौड़ा’कर पी’टा. इसके बाद सांसद संगमलाल गुप्ता की कई गा’ड़ियों को पथ’राव और ला’ठी-डं’डे से क्ष’तिग्रस्त कर दिया. मा’रपी’ट की इस घटना में कई कार्यकर्ता और पुलिस के कई लोगों के घाय’ल होने की सूचना है.
सांगीपुर विकास खंड में आयोजित आरोग्य मेले में बीजेपी सांसद के पहुंचने पर हंगामा हो गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रमोद तिवारी और विधायक आराधना मिश्र मोना पहुंचे थे.
लेकिन दोनों दलों बीजेपी समर्थकों और कांग्रेस समर्थकों के बीच जमकर मा’रपी’ट हुई और अफरा’तफरी मच गई. आ’रोप है कि कांग्रेसियों की संख्या अधिक होने के कारण भाजपाइयों को दौ’ड़ा-दौ’ड़ाकर पी’टा गया.
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ सांगीपुर ब्लॉक परिसर में चल रहे गरीब कल्याण दिवस पर आयोजित जन आरोग्य मेले में कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए दोनों पक्षों के बीच जम’कर नो’क-झों’क हुई.
मा’रपी’ट के बीच बीजेपी सांसद संगमलाल गुप्ता को जा’न बचा’कर भागना पड़ा. दोनों तरफ से आधा दर्जन कार्यकर्ता और कुछ पु’लिसकर्मी घा’यल हो गए. यह घटना सांगीपुर विकास खंड के अंदर घटी.
बीजेपी सांसद पर हुए हम’ले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, ‘ भाजपा सरकार में जिस तरह सरेआ’म हिं’सा को प्रो’त्साहन-सं’रक्षण दिया गया, उसका ख़ा’मियाज़ा आज उसके ही सांसदों-विधायकों को भुग’तना पड़ रहा है. ये अपने जनप्रतिनिधियों तक को संरक्षण नहीं दे पा रही है. उप्र भाजपा सरकार में क़ा’नून-व्यवस्था फ़रार है. जनआ’क्रो’श का हिं’सक होना अच्छा नहीं होता.’
सांगीपुर ब्लॉक परिसर में आज शनिवार को आयोजित आरोग्य मेले में पहले से पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी और विधायक रामपुर खास व नेता विधानमंडल दल यूपी आराधना मिश्र को दो बजे से मुख्य अतिथि बनाया गया था. उसके बाद तीन बजे से बीजेपी सांसद संगमलाल गुप्ता को मुख्य अतिथि बनाया गया था.
नारेबाजी से भ’ड़के कार्यकर्ता
कार्यकर्ताओं के साथ सरकार द्वारा आयोजित मेले को सकुशल चलाया जा रहा था, तभी भारी लाव लश्क’र के साथ सांसद संगमलाल गुप्ता वहां पहुंच गए. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर ना’रेबाजी शुरू कर दी. इससे वहां मौजूद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भी उत्ते’जित होकर नारेबा’जी शुरू कर दिया.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आ’रोप है कि सांसद के साथ आए दो कार्यकर्ताओं ने चल रहे कार्यक्रम में माइक छी’नकर तो’ड़ दिया जिससे कांग्रेसी का’र्यकर्ता भ’ड़क गए. दोनों पक्ष के नेतागण अपने-अपने कार्यकर्ताओं को हाथ जो’ड़कर समझाते रहे, लेकि’न दोनों का’र्यकर्ता आ’पस में भि’ड़ गए और हा’लत बे’काबू हो गया.
आपसी भिडंत में 3 गाडियां क्षति’ग्रस्त हो गईं जबकि कुछ पुलि’सकर्मी भी घाय’ल हो गए और सांसद संगम लाल गुप्ता को भी चो’ट लगी है. बीजेपी सांसद संगमलाल गुप्ता ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दुर्व्य’वहा’र का आ’रोप लगाया है. उनका कहना था की कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा के लोगों पर जा’नलेवा हम’ला किया.
उन्होंने बताया कि दो ब्लॉक का कार्यक्रम मैं करके गया. जैसे ही मंच पर जाने लगा तो पचा’स साथ लोग बैठे थे. पहले से देखा कि इंस्पेक्टर को लो’ग मा’रने लगे तो मैंने कहा ये क्या कर रहे हो.
भाजपा सरकार में जिस तरह सरेआम हिंसा को प्रोत्साहन-संरक्षण दिया गया, उसका ख़ामियाज़ा आज उसके ही सांसदों-विधायकों को भुगतना पड़ रहा है। ये अपने जनप्रतिनिधियों तक को संरक्षण नहीं दे पा रही है।
उप्र भाजपा सरकार में क़ानून-व्यवस्था फ़रार है।
जनआक्रोश का हिंसक होना अच्छा नहीं होता। pic.twitter.com/0p25LDNEQz
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 25, 2021
इसके बाद मुझे मारने लगे मेरे सुर’क्षाकर्मी भी घा’यल हो गए. हमारी गाड़ी क्ष’तिग्रस्त कर दी गई. हमारे का’र्यकर्ताओं को गिरा गि’रा कर मा’रा गया.
बीजेपी सांसद की पि’टाई पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि सख्त का’र्रवाई की जाएगी. सांसद के साथ हिं’सा की घ’टना पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि कांग्रेस अब उत्तर प्रदेश में ‘बुझते हुए दिए’ जैसी है, और हता’शा में आकर हिं’सक घटनाएं कर रही है, लेकिन ऐसी घटनाओं को हम बर्दा’श्त नहीं करेंगे और प्रशा’सन से अपेक्षा करते हैं कि कठोर कार्र’वाई की जाए.”