भोजपुरी एक्ट्रेस ने बताई ये अंदर की बात, काम देने से पहले डायरेक्टर बुलाते है और…

एक्ट्रेस रानी चटर्जी आज भोजपुरी इंडस्ट्री का बहुत बड़ा नाम बन चुकी हैं. कई हिट फिल्मों का भार रानी ने अकेले अपने
कंधे पर उठाया है. सोशल मीडिया पर भी उनकी ज’बरदस्त फैन फोलोइंग है.

भोजपुरी इंडस्ट्री से जुड़े मुद्दे पर रानी ने हमेशा बेबाकी से अपनी बात रखी हैं. बिग बॉस ओटीटी में अक्षरा के आरो’पों के बाद उठे क्षे’त्रवाद मु’द्दे पर रानी ने अपनी राय रखी है.

बातचीत के दौरान रानी ने बताया कि करियर की शुरुआती दौर में उन्हें इसका सामना करना प’ड़ता था. एक घ’टना सुनाते हुए रानी कहती हैं, जब मैं हिंदी फिल्म के लिए एक बड़े बॉलीवुड डायरेक्टर से मिलने उनके ऑफिस गई, तो उन्होंने मेरे साथ बहुत बद्तमीजी की थी.

रानी कहती हैं, उन्हें लगा था कि मैं भोजपुरी इंडस्ट्री से हूं, तो फ्रैंक होऊंगी. मैंने उनकी हरकतों पर फौरन आवाज उठाई और नॉट कंफर्टेबल बोलकर मैं ऑफिस से निकल गई.

बाहर निकलने के बाद मैं बहुत रोई भी कि लोग कितने बु’रे होते हैं. पर वो कहते हैं न, कर्मा. मी’टू में उनका नाम आया और लड़की ने ठीक वही चीजें लिखी थीं, जो मेरे साथ घ’टित हुई थी. हालांकि उनको अपने क’र्मों की स’जा मिल गई. इसके अलावा बॉडी शे’मिंग और लैं’ग्वेज को लेकर भे’दभाव झेला है.

हालांकि मैं इस बात से इंकार भी नहीं करूंगी कि पिछले कुछ सालों में लोगों के रवैये में ब’दलाव आया है. ख’तरों के खिलाड़ी में भी मुझे काफी प्यार और सपोर्ट मिला है. सलमान खान से जब मैं पहली बार मिली, तो उन्हें इंट्रोडक्शन देने के बाद उनका जवाब सुन मैं खुश हो गई. सलमान जी ने कहा कि वे मुझे जानते हैं और जुहू में उन्होंने मेरा पोस्टर्स भी देखा है. अब जहां भी जाती हूं, तो लोग मुझे पहचानते हैं और हिंदी फिल्मों में ऑफर्स भी मिल रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here