प्रेमी को काबू करने के लिए प्रेमिका करती थी घिनौना काम, अब पुलिस कर रही है जांच

हम किसी से प्यार करते है तो उसे प्रेम से ही जितने का प्रयास करेंगे लेकिन आज लोग प्रेम के अलावा अनेक तरह के तरीके अपनाते है। कुछ लोग अपने प्रेमी को प्यार करके वश में करते है तो कुछ उन्हें जिस्मानी संतोष देकर तो कुछ लोग ऐसा तरीका अपनाते है जिसे सुनकर हम ही नहीं आप भी हैरान रह जाओगे। प्यार होना अच्छी बात है प्यार करना अच्छी बात है प्यार में एक ही इन्सान को चाहना अच्छी बात है लेकिन प्यार में पागल हो जाना अच्छी बात नहीं है और पागलपन में ऐसा करना तो कतई अच्छी बात नहीं है।

एक महिला ने प्रेमी के प्यार में ऐसा कृत्य किया जिसके बारें में आप भी सुनकर हैरान रह जाओगे, वह प्रेमी को ताउम्र अपना बनाकर रखना चाहती थी और इसी चक्कर में वह आज पुलिस की हिरासत में है।

प्रेमी किसी और की तरफ ना देखें

कुछ दिन पहले कानपुर के एक इलाके में नरमुंड मिले थे और इसकी जांच में पता चला की इसी इलाके में रहने वाली एक महिला जिसका नाम गीता है उसने इन नरमुंडो को फैंका था। महिला से पूछताछ में महिला ने पुलिस को बताया की उसने यह नरमुंड एक तांत्रिक से लिए थे और उसे पांच हजार रूपए दिए थे।

महिला ने बताया की एक साल पहले वह एक मनोहर नाम के तांत्रिक से मिली थी, उसने कहा की वह पूजा और तंत्र की मदद से किसी को भी वश में कर सकता है। ऐसे में मै अपने प्रेमी को वश में रखने के लिए इस तरह का कृत्य करती थी।

नरमुंड देखकर लोग घबरा गये थे

जब खाली मैदान में अचानक से नरमुंड पड़े मिले तो आस-पास के लोग घबरा गये और उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी थी। जैसे ही पुलिस ने पता लगाने की कोशिश करी तो वहीँ के कुछ लोगों ने गीता पर इस तरह का कृत्य करने का आरोप लगाया था।

पुलिस ने शक की बिनाह पर गीता से पूछताछ करी और उसने पूरी सच्चाई बताई, वह किसी का नुकसान नहीं करना चाहती थी वह अपने प्रेमी को वश में रखना चाहती थी लेकिन उसने तंत्र और मन्त्र सब कोशिश किये प्रेमी उससे दूर जाता रहा। इसी चक्कर में प्रेमी को भी उसने खो दिया और गुस्से में आकर नरमुंड बाहर फेंक दिए थे।

पुलिस करेगी कार्यवाही

अन्धविश्वास को बढ़ावा देने वाले तंत्रिका का पता भी पुलिस लगा रही है और अभी गीता से पूछताछ जारी है। पुलिस के अनुसार कोई महिला अपने प्रेमी को वश में करने के लिए इतनी गिर सकती ही सोचा नहीं था लेकिन आज दुनियाभर में अंधविश्वास में लोग जी रहे है।

पुलिस के अनुसार वह आस-पास के लोगों को जागरूक करने का प्रयास करती है और लोगों को भी ऐसे तंत्र और मन्त्र से दूर रहना चाहिए। अपने आस-पास की खबरों के लिए हमें फॉलो करें और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here