उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 5 सितंबर को हुई किसान महापंचायत में राकेश टिकैत के एक नारे को लेकर खूब चर्चा हो रही है। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता ने अपने भाषण में सांप्रदायिक सौहार्द के उद्देश्य से, ‘अल्लाहु अकबर, हर हर महादेव’ के नारे लगाए।
हालांकि एक वर्ग टिकैत के इस नारे पर आपत्ति जताते हुए उनकी आलो’चना कर रहा है। इसी बीच नरेंद्र मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्रीं पीयूष गोयल का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो सांप्रदायिक सौहार्द की बात करते हुए ‘ला इलाहा इल्लल्लाह मोहम्मद रसूल्ल्लाह’ का नारा बुलंद करते दिख रहे हैं।
पीयूष गोयल का पुराना विडियो वायरल
पीयूष गोयल का यह वीडियो कई लोग शेयर कर रहे हैं और बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं। वीडियो में गोयल शिक्षा को लेकर आयोजित कॉन्फ्रेंस, ‘तालीम की ताकत’ में बोलते दिख रहे हैं। यह कार्यक्रम 28 जनवरी 2016 को आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम में बोलते हुए पीयूष गोयल कह रहे हैं, ‘मैंने उस छोटे वाक्य से शुरुआत करने की इजाजत ली है जो हमने तब सीखा था….और जो मेरे मन में ऐसा बैठ गया है कि रोज सुबह जब मैं पूजा करता हूं, उसमें मैं वो वाक्य भी साथ में जोड़ता हूं- ला इलाहा इल्लल्लाह मोहम्मद रसूल्ल्लाह।’
पीयूष गोयल ने दिया था अमन शांति का संदेश
भाजपाइयों को हर हर महादेव से क्या प्राब्लम है जो वीडियो काटकर चला रहे है???
अब देख और सुन भी लो, पीयूष गोयल जी के घर मे रोज क्या होता है?? pic.twitter.com/wpFVrfPKIW— Piyush Mishra (@PMLUCKNOW) September 6, 2021
बीजेपी मंत्री आगे कह रहे हैं, ‘वास्तव में सभी धर्मों की जो ताकत है, वो यहीं ताकत है कि जब हम सब अमन और शांति से एक दूसरे के साथ मिलकर चलते हैं तभी पूरे देश का निर्माण होता है, तभी ऐसा बढ़िया माहौल बनता है।’
वरिष्ठ पत्रकार अजित अंजुम ने शेयर किया विडियो
क्या आपको पता है कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल हर रोज पूजा के दौरान
'ला इलाहा इल्लल्लाह मोहम्मद रसूलल्लाह' भी बोलते हैं ?
किसानों के मंच से हर हर महादेव के साथ अल्लाह हू अकबर पर उबल रहे नफरती पुतले अपने मंत्री को तो सुन लें .
उस हिसाब से तो गोयल जी का इस्तीफा हो जाना चहिए pic.twitter.com/Rua3xP5ZVV— Ajit Anjum (@ajitanjum) September 6, 2021
इस वीडियो को पत्रकार अजीत अंजुम ने शेयर करते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है, ‘क्या आपको पता है कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल हर रोज पूजा के दौरान ‘ला इलाहा इल्लल्लाह मोहम्मद रसूलल्लाह’ भी बोलते हैं? किसानों के मंच से हर हर महादेव के साथ अल्लाह हू अकबर पर उबल रहे नफरती पुतले अपने मंत्री को तो सुन लें। उस हिसाब से तो गोयल जी का इस्तीफा हो जाना चहिए।’