गुजरात में हिन्दू युवा वाहिनी के प्रभारी योगी देवनाथ पर ट्विटर पर लड़की बनकर फॉलोवर्स बढ़ाने का आरोप लगा है जिसे लेकर उनकी किरकिरी हो रही है.योगी से जुड़ा एक ट्वीट वायरल हो रहा है.
जिसमें लिखा गया है कि 8,51,000 फॉलोवर्स पूरे होने पर दिल से धन्यवाद, इस बहन को आपका प्यार ऐसे ही मिलता रहे.इसी बहन शब्द को लेकर विवाद हो गया, अल्ट न्यूज के मोहम्मद जुबैर ने लिखा- लड़कियों के नाम पर ट्विटर आईडी बनाओ, भक्तों को बेवकूफ बनाओ फिर असली नाम रखकर वेरीफाई करवा लो.
जुबैर ने इस आईडी से 2014 से 2018 के बीच किए गए ट्वीट के स्क्रीनशॉट शेयर किए जिसमें सारे ट्वीट देखने के बाद लगेगा कि ये लड़की का अकाउंट है.
इस मामले पर योगी देवनाथ ने सफाई देते हुए कहा- अकाउंट हैक हो गया था, जो ट्वीट वायरल हो रहे हैं वह हैकर ने किया था, हमने सभी ट्वीट डिलीट कर दिए हैं.