कैमरे के सामने झूठ बोलता पकड़ा गया TV9 का पत्रकार, महापंचायत के किसानों ने लगाई फटकार

उत्तर प्रदेश में कल किसान संगठनों द्वारा मुजफ्फरनगर में महापंचायत का आयोजन किया गया था। जिसमें हजारों की तादाद में किसान एकजुट हुए।

इस किसान महापंचायत में पंजाब, हरियाणा यूपी के साथ-साथ मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल के किसान भी शामिल हुए। जिसमें सभी प्रदर्शनकारियों की सिर्फ एक ही मांग थी कि कृषि कानूनों को वापस लिया जाए।

इसी बीच खबर सामने आई है कि किसानों की महापंचायत कवर करने पहुंचे TV9 की पत्रकार द्वारा रिपोर्टिंग के दौरान लोगों को झूठ परोसा जा रहा था। लेकिन तभी वहां पर किसानों ने आकर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।

इसकी एक वीडियो शेयर करते हुए स्वराज एक्सप्रेस के पत्रकार अभिषेक तिवारी ने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर की है।

इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि गोदी मीडिया के आधार स्तंभ अभिषेक उपाध्याय जी बस झूठ दागने वाले ही थे कि किसान भाई पहुंच गए। फिर आप समझ ही सकते हैं क्या हुआ होगा।

दरअसल किसानों की महापंचायत को कवर करने पहुंचे पत्रकार अभिषेक उपाध्याय ने कहा कि मैं यह बताना चाहता हूं कि इस महापंचायत में अभी तक का कृषि कानूनों के मुद्दों पर कोई विशेष चर्चा नहीं हुई है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही TV9 के पत्रकार यह कहते हैं तो तभी वहां पर मौजूद किसान उनके पास आ जाते हैं और उन्हें बताते हैं कि यहां पर कृषि कानूनों पर चर्चा हो रही है। आप झूठ बोल रहे हैं।

इस पर पत्रकार अभिषेक उपाध्याय बौखला जाते हैं और कहते हैं कि यहां पर कृषि कानूनों पर चर्चा के साथ-साथ भाजपा को हराने की भी बात हो रही है। जिस पर किसानों ने कहा कि जिनकी सरकार है, उन्ही पर बात होगी।

शुरू से लेकर अब तक कृषि कानूनों पर ही चर्चा की गई है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किसान महापंचायत को लेकर झूठे दावे कर रहे पत्रकार को किसानों ने अच्छा खासा सबक सिखाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here