किसान नेता राकेश टिकैत ने AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी को BJP का चचाजान वाले बयान पर मचा घमासान

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव को जीतने के लिए लगातार हर पार्टी जोर लगा रही है, इसके लिए सियासी पार्टियों की एक-दूसरे से जुबानी जंग जारी है,यूपी में पहले ही अब्बाजान को लेकर सियासत गरम थी और अब किसान नेता राकेश टिकैत ने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को बीजेपी का चचाजान कहकर चुनावी हलचल और सियासी हलचल तेज कर दी है।

किसान नेता राकेश टिकैत ने हापुड़ की एक रैली के दौरान AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को बीजेपी का चाचाजान बताकर उत्तर प्रदेश की राजनीति और उबाल ला दिया है,एक सभा को संबोधित करने के दौरान राकेश टिकैत ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी के चचाजान ओवैसी अब उत्तर प्रदेश में आ गए हैं।

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा बीजेपी और ओवैसी एक ही टीम के सदस्य‌।

राकेश टिकैत ने आरोप लगाया कि अगर असदुद्दीन ओवैसी बीजेपी को गाली देते हैं तो उनके खिलाफ मामला तक दर्ज नहीं होता, क्योंकि ये दोनों एक ही टीम के सदस्य हैं, राकेश टिकैत आजकल किसान आंदोलन को लेकर यूपी के अलग-अलग इलाकों में जाकर किसानों को संबोधित कर रहे हैं और इसी के लिए वो हापुड़ पहुंचे थे।

AIMIM के नेता ने किया पलटवार
राकेश टिकैत के बयान पर एआईएमआईएम नाराज हो गई है और आरोप लगाया है कि टिकैत ने बीजेपी को जिताने का काम किया है,एआईएमआईएम प्रवक्ता आसिम वकार ने कहा कि आप कितने बड़े सेकुलर हैं ये मुझसे और मेरे लोगों से बेहतर कोई नहीं जानता, 2017 और 2019 के चुनाव में आप बीजेपी को जिता रहे थे और उनके लिए काम कर रहे थे. आसिम वकार ने कहा कि मुसलमानों के कंधे में बैठकर अपनी राजनीतिक दूरी तय कर रहे हैं, जब मुजफ्फनगर में दंगे हुए थे तो आप कहां छिपे थे,यकीन से कह रहा हूं 2022 में तय हो जाएगा राकेश टिकैत बीजेपी के बल्ले से खेल रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया था अब्बाजान वाला बयान।

इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कुशीनगर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ‘अब्बा जान’ वाली टिप्पणी की थी, उन्होंने कहा था, ‘अब्बा जान कहने वाले गरीबों की नौकरी पर डाका डालते थे, पूरा परिवार झोला लेकर वसूली के लिए निकल पड़ता था, अब्बा जान कहने वाले राशन हजम कर जाते थे, राशन नेपाल और बांग्लादेश पहुंच जाता था, आज जो गरीबों का राशन निगलेगा, वह जेल चला जाएगा, उसका घर नीलाम कर देंगे उसके घर पर बुलडोजर चढ़ा देंगे जो गरीब जनता किसानों को परेशान करेगा उसे हम परेशान करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here