उर्फी जावेद ने इंटरनेट पर डाल दी ऐसी फ़ोटोज, सब बोले OMG…!

बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) फेम उर्फी जावेद हाल ही में रिप्ड डेनिम जैकेट के अंदर स्पोर्ट्स ** पहनकर एयरपोर्ट पहुंचीं थीं. इस दौरान उन्हें फोटोग्राफर्स ने घेर लिया. उर्फी का नया लुक देखकर सोशल मीडिया पर उनकी चर्चा तेज हो गई है. उनकी तस्वीरें वायरल होने के बाद लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. उर्फी ने ट्रोल्स का जवाब भी दिया है.

उर्फी ने स्पोर्ट्स ब**, जैकेट और जींस पहनी थी. उर्फी की जैकेट फ्रंट से इतनी छोटी थी कि उनकी  फ्लॉन्ट हो रही थी.

उर्फी को इस तरह देखकर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. जिसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा अगर मुझे बदन ही दिखाना होता तो मैं बिना कप’ड़ों के जाते. इस तरह ** नहीं जाती.

टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद को सोशल मीडिया पर ट्रो’ल करते हुए लोग करते हुए कह रहे हैं कि उन्होंने अश्ली’लता की सारी हदें पार कर दी है। दरअसल उर्फी मुंबई एयरपोर्ट पर मीडिया कैमरा में कैप्चर हुईं। इस दौरान उन्हें रिविलिंग लुक में देखा गया। उर्फी जावेद के इस लुक को देखने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें बुरी तरह से ट्रोल किया गया। उनको ट्रोल करते हुए लोगों ने उन्हें नए कपड़े खरीदने तक की सलाह दे डाली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here