Interview Questions: महिला से पूछा गया आपकी दोनों टांगों के बीच में क्या है?

देश में हर साल संध लोक सेवा आयोग द्वारा कई परीक्षाएं आयोजित की जाती है। इन परीक्षाओं में सबसे मुश्किल परीक्षा यूपीएससी आईएएसस परीक्षा होती है। इस परीक्षा में लिखित परीक्षा को पास कर लेने के बाद कैंडिडेट्स का पर्सनल इंटरव्यू लिया जाता है। इस इंटरव्यू को पास करने के लिए आत्मविश्वास और ‘आउट ऑफ द बॉक्स’ सोचने की क्षमता होना बेहद जरुरी है ।

आम भैंसा में बात करे तो ये एक ऐसा परीक्षा है, जिसके द्वारा श्रेष्ठ में से सर्वश्रेष्ठ की चयन की जाती है। इस परीक्षा में कई महत्वपूर्ण और रोचक सवाल पूंछे जाते है जिनको देख कर आपका दिमाग हिल सकता है। इस पोस्ट के जरिये हम आपको आईएएस परीक्षा में पूंछे जाने वाले कुछ रोचक सवाल और उनके जवाब बताने जा रहे है ।

सवाल 1: ऐसी कौन सी चीज है पहली बार में फ्री मिलती है लेकिन दूसरी बार नहीं?
उत्तर 2: दांत

सवाल 2: अगर एक लड़का एक लड़की को प्रपोस करता है तो प्रपोस करना क्या अपराध की श्रेणी में आएगा?

उत्तर 2: जी नही सर। आईपीसी के किसी भी सेक्‍शन में प्रपोज करने को अपराध की श्रेणी में नहीं रखा गया है।

सवाल3: अगर आपकी बहन से मै प्यार करता हु और उसको लेकर मै भाग जाऊं, तो आप क्या करेंगे?
उत्तर 3: मुझे बहुत खुश होगी, क्योंकि मैं अपनी बहन के लिए आपसे बेहतर जीवनसाथी नहीं ढूंढ सकता।

सवाल 4: दो जुड़वां बच्चे मई में पैदा हुए थे, लेकिन उनके जन्मदिन जून में हैं। यह कैसे संभव है?
उत्तर 4: मई शहर का नाम है।

सवाल 5: वकील काले रंग का कोट ही क्यों पहनते है?
उत्तर 5: काला कोट अनुशासन और आत्मविश्वास दर्शाता है।

सवाल 6: अगर कोई लड़का आपके साथ ऑफिस में सेल्फी लेना चाहे तो आप क्या करोगी?
उत्तर 6: महिला उम्मीदवार ने कहा कि उन्हें यह ट्रेनिंग में बताया जाएगा की विभिन्न परिस्थितियों में कैसे बर्ताव करना है।

सवाल 7: एक आदमी आठ दिन बिना नींद कैसे रह सकता है?
उत्तर 7: वह रात में सोता है

सवाल 8: अगर एक दीवार बनाने के लिए आठ पुरुषों को दस घंटे लगे, तो इसे बनाने के लिए चार लोगों को कितना समय लगेगा?
उत्तर 8: बिल्कुल भी नहीं, क्योंकि यह पहले से ही बन चुकी है ।

सवाल 9: अगर आप नीले समुद्र में लाल पत्थर डालते हैं, तो क्या होगा?
उत्तर 9: पत्थर गीला होगा और डूब जाएगा।

सवाल 10: महिला से पूछा गया आपकी दोनों टांगों के बीच में क्या है?
उत्तर 10: महिला ने बहुत सोच समझ के कहा की मेरी दोनों टांगों के बीच में धुटने हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here