IAS Interview: वो कौन सी चीज है जो पुरूषों की बढ़ती है मगर महिलाओं की नहीं बढ़ती?

जब हम लोगो के सामने ऐसे सबाल जब भी आते हैं तो हम बहुत ज्यादा सोच में पढ़ जाता हैं की इसका क्या उत्तर होगा या नही भी होगा लेकिन  IAS Interview में ऐसी की सबाल किये जाते हैं क्योंकि हमारे देश में IAS Interview पास आशान नही होता हैं    IAS Interview और IPS  के लिए होने वाली UPSCS की परीक्षा बेहद कठिन होती है. हर साल बड़ी संख्या में युवा इस परीक्षा में भाग लेते हैं मगर बहुत कम युवा इसमें सफल हो पाते हैं. UPSCS की परीक्षा तीन चरणों होती है, इसके पहले दो चरण लिखित और तीसरा चरण मौखिक होता है.

इंटरव्यू के दौरान बहुत ही घुमावदार और तरक शक्ति बाले सवाल पूछे जाते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे सवालों के बारे में जो प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं.

सवालः कौन सा पठार एशिया की छत कहलाता है?
जवाबः पामीर का पठार

सवालः भारतीय रेल की डीजल इंजन विनिर्माण इकाई कहां स्थित है?
जवाबः उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में

सवालः 1857 के विद्रोह में रानी लक्ष्मीबाई ने किसके सहयोग से ग्वालियर में विद्रोह किया था?
जवाबः तात्याटोपे

सवालः भारत के अंतिम मुगल शासक बहादुर शाह जफर की मृत्यु कहां हुई थी?
जवाबः बर्मा के रंगून में

सवालः खाने की ऐसी कौन सी चीज है जो कभी खराब नहीं होती?
जवाबः शहद कभी खराब नहीं होता.

सवालः दुनिया के किस देश में कुत्तों को पालना कानूनन अपराध है?
जवाबः आइसलैंड

सवालः वो कौन सी चीज है जिसके फटने पर आवाज नहीं होती है?
जवाबः दूध

सवालः वो कौन सी चीज है जो पुरूषों की बढ़ती है मगर महिलाओं की नहीं बढ़ती?
जवाबः दाढ़ी और मूछे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here