हमारे देश में हर साल आईएएस की परीक्षा होती है और हर साल इस परीक्षा में लाखों बच्चे स’म्मि’लित होते है और उनमे से कुछ ही बच्चे ऐसे होते हिया जो इस परीक्षा को पास कर पाते है क्योंकि आईएएस की परीक्षा हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है | भारत में ऑल इंडिया सर्विस के तहत तीन टॉप अधिकारी चुने जाते हैं जिसमें IAS, IPS और IFS शामिल हैं ।
आईएएस भारत की सर्वश्रेष्ठ पदों में से एक माना जाता है और इस पद को पाने के लिए उम्मीदवार को बहुत ही कठिन परीक्षा पास करनी होती है और ये परीक्षा तीन चरणों में पूरी करायी जाती है जिसमे से दो लिखित और एक इंटरव्यू होता है और आईएएस के इंटरव्यू में उम्मीदवार के काफी सारे ट्रिकी सवाल पूछे जाते है और अज हम आपके लिए आईएएस इंटरव्यू के कुछ सवाल और उनके जवाब लेकर आये है जो की पिछले कुछ वर्षों में पूछे गये है तो आइये डालते है इन सवालों पर एक नजर
सवाल : सचिन तेंदुलकर को प्लेन से बिना पैराशूट के बाहर फेंक दिया गया, वे बच गए कैसे ?
जवाब : क्योंकि उस समय प्लेन रनवे पर थ ।
सवाल : आपकी जेब में 5 चॉकलेट्स हैं, दो आपने निकाल ली तो आपके पास कितनी चॉकलेट्स बचीं ?
जवाब : अक्सर लोग इस सवाल को सुनने के बाद काफी उलझ जाते हैं। लेकिन अगर आप इस सवाल को ध्यान पूर्वक देखेंगे तो आपको इसका सही जवाब मालूम हो जाएगा। इस सवाल का सही जवाब है “पांच”, क्योंकि जेब में पांच चॉकलेट्स हैं, अगर दो हमने निकाल भी ली तो हमारे पास तो 5 ही चॉकलेट्स बचेगी।
सवाल : दो जुड़वां बच्चे मई में पैदा हुए पर उनका जन्मदिन जून में है। यह कैसे संभव है ?
जवाब : ऐसा इसलिए संभव है क्योंकि मई एक जगह का नाम है।
सवाल : ऐसा कौन सा जानवर है जो घायल होने के बाद इंसानो जैसा रोता है ?
जवाब : भालू घायल होने पर इसानो जैसा रोता है।
सवाल : वह क्या चीज है जिसे हम दिन की रोशनी में नहीं देख पाते हैं ?
जवाब : “अंधेरे” को हम दिन की रोशनी में नहीं देख सकते है।
सवाल : अगर हम आंख को मुँह, मुँह को नाक, नाक को कान और कान को जीभ कहते तो हम किस्से सुनते ?
जवाब : जीभ से सुनते।
सवाल : सिगरेट को हिंदी में क्या कहते हैं ?
जवाब : सिगरेट को हिंदी में “धूम्रपान दंडिका” कहा जाता है।
सवाल : आपके शहर में कितने ट्रैफिक लाइट है ?
जवाब : कोई भी शहर हो ट्रैफिक लाइट चेंज नहीं होती है ये हमेशा रेड, ग्रीन और येलो ही होता है।
सवाल : किस राज्य को पहले NEFA के नाम से जाना जाता है?
जवाब : अरुणांचल प्रदेश
IAS Interview Question in Hindi
सवाल : कौन से देश में सिर्फ 40 मिनट की रात होती है?
जवाब : नार्वे
सवाल : वह कली जो पत्तों में इस तरह छिप जाती है कि दिखाई नहीं पड़ती है?
जवाब : छिपकली
सवाल : यदि लड़की अपने कपड़े उतार दे तो क्या होगा?
जवाब : लड़की ने जिस तार पर अपने कपड़े सुखाए हैं वो तार कपड़े उतारने के बाद खाली हो जाएगा।
सवालः दुनिया में किस देश की लड़की से शादी करने पर वहां की सरकार नौकरी देती है?
जवाबः आइसलैंड दुनिया का एकमात्र ऐसा देश हैं जहां ल़ड़की से शादी करन पर सरकारी नौकरी मिलती हैं इस नौकरी से तकरीबन तीन लाख रुपये प्रति महीने वेतन के साथ ही वहां की नागरिकता मुफ्त में दी जाती है.
सवालः ऐसी कौन सी चीज है जिसे पति और पति दोनों रात में ही लेना पसंद करते हैं?
जवाबः नींद
सवालः भारत का सबसे ऊंचा बांध टिहरी बांध किस नदी पर स्थित है?
टिहरी बांध टेहरी विकास परियोजना का एक प्राथमिक बांध हैं जो उत्तराखंड राज्य के टिहरी जिले में स्थित है.
Question ‘सत्यमेव जयते’ शब्द किस उपनिषद से लिया गया है ?
Ans. मुण्डक उपनिषद् से इसको लिया गया है।
Question बे ऑफ बंगाल किस स्टेट में होता है
Ans. लिक्विड स्टेट में बे ऑफ बंगाल होता है।
Question वो क्या चीज है जो पानी में गिरने पर भी गीली नहीं होती है ?
Ans. परछाई, कभी गीली नहीं होती है।
Question किस देश में रेल की पटरी नहीं है ?
Ans. विश्व के ऐसे कई देश है, जहा पर रेल यातायात नहीं है, जिसमे भूटान, साइप्रस ईस्ट, तिमोर जीनिया बिसाऊ आइसलैंड कुवैत और लीबिया जैसे देश शामिल है ।
“दोस्तों यदि आप भी IAS इंटरव्यू की तयारी कर रहे है, तो आप इन सवालो को देख सकते है।“
सवाल : इंसान को बिना पैराशूट के प्लेन से बाहर निकाल देते है, लेकिन वो बच जाता है। कैसे?
जवाब: क्योंकि प्लेन उस समय रनवे पर ही था.
सवाल : एक दीवार बनाने में आठ पुरुष दस घंटे लगाते हैं, चार लोगों कितना समय लेंगे?
जवाब: बिल्कुल भी नहीं, क्योंकि यह पहले से ही बन चुकी है.
सवाल: लड़कियां सलवार के नीचे क्या पहनती है?
जवाब- लड़कियां अपने सलवार के नीचे पायल या पाजेब, और footwear- चप्पल और जूते पहनती हैं ।
सवाल : सूर्यमंडल में किस ग्रह पर हीरो की बारिश होती है ?
जवाब : शनि और बृहस्पति ग्रह पर हीरो की बारिश होती है।
सवाल : वह ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम पहन भी सकते है और खा भी सकते है ?
जवाब : लोंग ऐसी चीज़ है जिसे औरत नाक में पहनती है और लोंग खाने के लिए भी उपयोग की जाती ह
सवाल : 1 औरत 1935 में पैदा हुई और 1935 में ही मर गई लेकिन मरते वक्त उसकी उम्र 70 साल कैसे थी?
जवाब : औरत 1935 में पैदा हुई थी और जिस हॉस्पिटल के कमरे में उसकी मृत्यु हुई उसका नंबर 1935 (19वी मंजिल पर 35 नंबर रूम) था। और उस समय उसकी उम्र 70 थी।
सवाल : इंस्टेंट नूडल्स की जनक कही जाने वाली किस महिला का निधन हाल ही में हो गया ?
जवाब : नूनक नूरैनी,इंडोनेशिया
सवाल : देश का पहला इग्लू कैफे कहाँ बना ?
जवाब : जम्मू कश्मीर
सवाल : देश का पहला गैस से एथनॉल बनाने का संयत्र कहाँ स्थापित किया जायेगा ?
जवाब : महाराष्ट्र
सवाल : अ लाइफ इन सिनेमा, थिएटर, पोएट्री एंड पेंटिंग‘ पुस्तक के लेखक कौन हैं
जवाब : अर्जुन सेन गुप्ता और पार्थ मुखर्जी
सवाल : भारत का ऐसा कौन-सा शहर है जहाँ धर्म, सरकार और पैसा कुछ नही चलता?
जवाब : ऑरोविले
सवाल- वह कौन सी चीज है जो पूरे महीने में एक बार आती है और 24 घंटे पूरे होने के बाद चली जाती है?
जवाब- इस सवाल का सही जवाब है “तारीख”, क्योंकि तारीख 24 घंटे पूरे होने के बाद चली जाती है और महीने में एक बार ही आती है
सवाल- आधे सेब की तरह क्या दिखाई देता है?
ज्यादातर इस सवाल को सुनने के बाद अन्य चीजों के बारे में सोच-विचार करने लगते हैं, परंतु इसका सीधा और सरल जवाब है। एक आधे सेब की तरह दूसरा आधा सेब दिखता है
सवाल- सिगरेट को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब- सिगरेट को हिंदी में “धूम्रपान दंडिका” कहते हैं।
सवाल. कौन सा जानवर भूखे होने पर कंकड़, पत्थर भी खा सकता है?
जवाब: शुतुररमुर्ग
सवाल: गुलाब, गेंदे और कमल में क्या समानता है?
जवाब: तीनों ही फूल है!
सवाल. रास्ते में दो लोगों के बीच मारपीट में कोई बेहोश हो जाए तो आप किसे फोन करेंगे?
जवाब. एम्बुलेंस को फोन करेंगे.
सवाल: ऐसी कौन सी चीज है जो मर्द में दो तथा औरत में तीन होती हैं?
जवाब: अक्षर – म+र्द , औ+र+त
सवाल : रोहन मई में पैदा हुआ, मगर उसका जन्म दिन जून में है, कैसे संभव है?
जवाब: मई एक जगह का नाम है, जन्म जून में हुआ।
सवाल: लड़की के शरीर का कौन सा अंग हमेशा गीला रहता है?
जवाब: जीभ- मगर बस यह लड़के उम्मीदवार को कंफ्यूज करने के लिए पूछा गया था क्योंकि जीभ लड़कियां हो लड़के सभी की गिले होती हैं.
सवाल: आदमी आठ दिन बिना नींद के कैसे रह सकता है?
जवाब: क्योंकि वह रात में सोता है।
सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जो जवानी में हरी और बुढ़ापे में लाल होती है ?
जवाब : मिर्च जवानी में हरी होती है और बुढ़ापे में लाल हो जाती है।
सवाल : वो कौन सी चीज है जिसको गरीब लोग फेंकते है और अमीर लोग अपनी जेब में रखते है?
जवाब : बहती हुई नाक को गरीब लोग फेंकते है और अमीर लोग अपने पास रखते है ।
सवाल- कौन सी ऐसी चीज है जो लड़कियां बिना पैसे लिए नहीं देती?
उत्तर- शादी के दिन दूल्हे के जुते.
सवाल – पेट्रोल को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब – शिलातौल कहते हैं।
सवाल : किस ग्रह पर सबसे ज्य़ादा चांद है?
जवाब: सौरमंडल में सबसे ज्यादा चंद्रमा वाला ग्रह बृहस्पति यानि जुपिटर है। इस ग्रह में 2009 में कुल 63 चंद्रमा खोजे गए थे। भविष्य में और भी चंद्रमा की खोज की जा सकती है।
सवाल : हेलिकॉप्टर का अविष्कार किसने किया था?
जवाब :1940 तक लियोनॉर्डो दा विंची सहित कई लोगों ने हेलिकॉप्टरों की योजना तैयार की थी। पर इसका अविष्कार Igor Sikorsky और Paul Cornu ने किया था।
सवाल ग्रेट खली का पूरा नाम क्या है?
जवाब: ग्रेट खली का पूरा नाम दलीप सिंग राणा है। इनका जन्म 27 अगस्त 1972 को हिमाचल प्रदेश के Dhiraina में हुआ था।
सवाल : परमवीर चक्र की स्थापना कब हुई?
जवाब :परमवीर चक्र सम्मान की स्थापना 26 जनवरी 1950 को की गई थी। जब भारत गणराज्य घोषित हुआ था।
सवाल: ऐसी कौन सी चीज है जिसकी कोई परछाई नहीं होती ?
जबाव :सड़क।
सवाल : IAS के इंटरव्यू में इंटरव्यूअर ने कैंडिडेट के लिए एक कप कॉफी मंगाई। कॉफी का कप कैंडिडेट के सामने रखकर पूछा- what is before YOU?
उत्तर : कैंडिडेट ने TEA में अपना जवाब दिया। दरअसल, इंटरव्यूअर ने पूछा था ‘U’ (alphabet) के पहले क्या आता है? यानि मतलब साफ है ‘U’ के पहले ‘T’ (alphabet) आता है।
सवाल : एक औरत के 9 बच्चे है उसमे से आधे लड़के है तो बताइए ये कैसे सम्भव हो सकता है ?
जवाब. 1 औरत और 9 बच्चे कुल 10 लोग हैं। उसमें से आधे 5 लड़के हैं और 5 लड़कियां हैं।
सवाल : ऐसा कौन सा रूम होता है जिसमे न खिड़की होता है न दरवाजा ?
जवाब. सवाल सुनकर लोग झट से बाथरूम कह देते हैं लेकिन इसका सही जवाब है- मशरूम।
1.सवाल :हिं’दी में पासवर्ड को क्या कहा जाता है?
जवाब :हि’न्द में पासवर्ड को कूट कहा जाता है.
2.सवाल :क्या बैंक को हिंदी में किसी और नाम से भी बुला सकते हैं?
जवाब :हिं’दी में बैं’क को अधिकोष कहा जाता है.
3.सवाल :जीवन में दो बार फ्री मिलने वाली चीज क्या है, जो तीसरी बार फ्री नहीं मिल पाती?
जवाब :जीवन में दो बाद फ्री मिलने वाली चीज दांत है. तीसरी बार नहीं मिलते.
4.सवाल :वर्ष और शनिवार में क्या कॉ’म’न है, जो दोनों में सिर्फ एक ही बार आता है?
जवाब :हिंदी का अक्षर ‘व’.
5.सवाल :किसी ऐसी चीज का नाम बताएं जो गर्म करने के बाद पिघलती नहीं और ना ही वाष्प बनती है, बल्कि ज’म जाती है?
जवाब :अंडा.
6.सवाल: एम्बुलेंस को हिंदी में क्या कहते है?
जवाब: रोगी बहिनी. आया न मज़ा इन मज़ेदार सवालों का जवाब सुनकर|
7.सवाल :अगर आठ लोग एक दिवार को दस दिन में बनाते है तो फिर चार लोग वही दिवार कितने समय में बना देंगे.
जवाब: दिवार तो बन चुकी है वो लोग कितना भी समय नहीं लेंगे दिवार पहले आठ लोग बना चुके थे.
8.सवाल :एक कच्चे अं’डे को फर्श पर कै’से गि’रा’या जाए की वह टू’टे नहीं ?
जवाब: कैसे भी गि’रा दो फर्श मजबूत होता है वह नहीं टू’टे’गा.
9.सवाल :जेम्स बॉन्ड हवाई जहाज से कू’द जाता है और म’र’ता नहीं ऐसे कैसे ?
जवाब: हवाई जहाज रनवे पर था.
10.सवाल :आप दस रुपया में ऐसा क्या खरीदोगे जिससे की आपका पूरा कमरा भर जाये ?
जवाब: दस रुपए में अगरबत्ती लेकर पुरे कमरे को महकाया जा सकता है.
11.सवाल :वह कोन सा काम है जो पूरी दुनिया में सिर्फ रात के समय किया जाता है ?
जवाब: सोने का काम पूरी दुनिया रात में किया जाता है.
12.सवाल- कांग्रेस द्वारा पूर्ण स्वाधीनता का प्रस्ताव कब और कहां पारित किया गया?
जवाब- सन 1929 के लाहौर अधिवेशन में
13.सवाल- एक औरत सबको यह चीज दे सकती है लेकिन अपने पति को नहीं दे सकती?
जवाब- राखी
14.सवाल- कौन से देश में सूरज आधी रात को भी चमकता है?
जवाब- नॉर्वे