यूपी चुनाव: कौन होगा कांग्रेस का CM पद का चेहरा, सलमान खुर्शीद ने दिया बड़ा बयान

चुनावी घोषणा पत्र पर लोगों की राय जानने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद मेरठ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मां गंगा के जल में बहती हुई लाशें देखकर हमें दुख होता है. अगर उसको देखकर किसी के मन में आक्रोश नहीं आता या दुख नहीं होता, किसी का मन उन्हें देखकर चिंतित नहीं हो जाता तो यह एक बहुत बड़ा विषय है.

खुर्शीद ने ये भी कहा कि सिर्फ किसी भी चीज को लेकर लोगों को भावुक करना राजनीतिक दल का काम नहीं होता. बल्कि लोगों को सही राह दिखाना और विश्वास जगाना भी राजनीतिक दल का कर्तव्य होता है. हम वो करके दिखाएंगे. खुर्शीद ने आगे कहा कि गंगा में लाशें बहीं मगर कुछ लोग उन्हें मानने को तैयार नहीं है. गंगा में तैरती लाशों को किसी ने मुद्दा नहीं बनाया.

यूपी में 2022 में पार्टी से सीएम का चेहरा कौन होगा इसका फैसला प्रियंका गांधी करेंगी. जो जल्द सबके सामने होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ 2022 का चुनाव ल’ड़ेगी, नहीं जीती तो भी भारी अंतर जरूर पैदा करेगी.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस मेनिफेस्टो समिति के सामने जनता की परेशानियां ला रही हैं. इसमें बेरोजगारी, बदहाली की समस्या बताई गई है. कांग्रेस अपना घोषणा पत्र ऐसा बनाएगी जो हर वर्ग और जन-जन से जुड़ा होगा. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस गठबंधन करेगी इस पर अभी कुछ कह नहीं सकते. अभी हम कोने-कोने में जाकर लोगों से मिलकर घोषणा पत्र बना रहे हैं.

“अफ’गानि’स्तान और ता’लिबान का सच छिपा रही सरकार”

खुर्शीद ने कहा कि अफ’गानिस्तान और ता’लिबान का सच सरकार छिपा रही है. अगर सरकार कांग्रेस से अफगानिस्तान के मसले पर बात करेगी तो हम अपनी राय जरूर देंगे. वहीं, पार्टी अध्यक्ष के सवाल पर उन्होंने राहुल गांधी को अपना नेता बताया. सलमान खुर्शीद ने कहा कि सोनिया गांधी के निर्देश में पार्टी आगे बढ़ रही है और बढ़ती रहेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here