अक्सर सोशल मीडिया पर हमे कई सारे मामले के बारे पता चलते है जो शादी विवाह से जुड़े होते है और कभी कभी तो हमारे सामने ऐसे मामले भी आ जाते है जिन्हें जानने के बाद सभी हैरान रह जाते हैं |जैसा की हम सभी जानते है आज कल लडके लड़कियां शादी से पहले ही प्यार व्यार के चक्कर में पड़ जाते है और ये भूल जाते है की इसका अंजाम किस हद तक बुरा हो सकता है |कभी कभी तो इस रिश्ते वी वजह से समाज में हमारे बड़े बुजुर्गों को काफी अपमानित भी होना पड़ जाता है

आज हम आपको ऐसा ही एक मामला बताने वाले है जिसे जानने के बाद आप भी हैरान रह जायेंगे की |दरअसल ये मामला UP के कानपुर का है जहाँ शादी वाले दिन ही लड़की का प्रेमी कुछ ऐसा कर देता है जिसके वजह से लड़की की जिससे शादी होने वाली थी वो भी नहीं हो पाती क्योंकि दुल्हे ने उसके प्रेमी की हरकत को देखकर शादी से इंकार कर दिया |आइये अब बताते है उस घटना के बारे में |
बता दे UP के इस पूरे मामले को देखते हुए अगर दूल्हे की बात की बताई गयी बातों के अनुसार देखा जाये तो उसके मुताबिक जिस दिन शादी थी उस दिन वह आपने सभी सगे सम्बन्धियों के साथ बड़े ही धूम धाम से बारात लेकर लड़की के घर आया था और सभी रीती रिवाजों क के बाद जैसे ही दूल्हा दुल्हन वरमाला पहनाने के लिए स्टेज पर जाते हैं तभी अचानक से वहाँ स्टेज पर दुल्हन का प्रेमी आ जाता है और वरमाला के इस कार्यक्रम के दौरान ही बीच स्टेज पर चढ़कर अपने प्यार का इजहार कर देता है जिसके बाद तो यह पूरा मामला पुलिस तक भी जा पहुंता है ।

हालांकि, पूछताछ के दौरान लडकी वाले ऐसी किसी भी घटना के होने से साफ इनकार कर रहे हैं। उनका आरोप है कि लड़के वाले दहेज की डिमांड कर रहे थे और वो डिमांड पूरा ना होने की वजह से ही लडके वालों ने ऐसा आरोप लगाया लगाया है की लड़की का प्रेमी वरमाला के बीच में पहुँच कर ऐसा बात करने लगा जिससे ये शादी रुक जाये |
बता दे दूल्हे का आरोप है की – दुल्हन जब वरमाला डालने ही वाली थी तभी वहाँ पर उसका प्रेमी शादी में पहुंचा और फिर उसने जयमाला के बीच स्टेज पर चढ़कर माइक से अनाउंसमेंट किया- ‘हेलो एवेरी बडी,आप से कुछ कहना चाहता हूं। जब वो माइक लेकर आया, तब उन्होंने सोचा कि वो एंकर होगा, जो प्रोग्राम को प्ले करेगा। लेकिन युवक माइक से अपने प्यार का इजहार करने लगा। ’जिसके बाद उसने दुल्हन से कहा-‘ आई लव यू…(लड़की का नाम), आई वांट टू मेरी यू?’ हमने कई रात साथ गुजारी हैं।लड़की के प्रेमी की यह सुनते ही दूल्हे ने वरमाला डालने से साफ मना कर दिया और लड़के वाले सीधे थाने जा पहुंचे। बता दे बरात लखनऊ के कपूरथला से नौबस्ता थाना क्षेत्र आई थी।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दूल्हा मनोज जो की SBI में क्लर्क पद पर कार्यरत है। आपने प्रेमी के द्वारा ये बाते सुनते ही लड़की ने अपने भाई की ओर इशारा किया की उसे यहाँ से लेकर जाये लेकिन जब लड़की का भाई उसे भगाने लगा, तो वो चिल्लाने लगा कि उसके लड़की के सभी पर्सनल वीडियो, चैट और मैसेज भी पड़े हैं जो इसका सुबूत है की इन दोनों का अफेयर था |