उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में किसानों ने योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है।
किसान संगठन पहले ही यह ऐलान कर चुके हैं कि विधानसभा चुनाव के चलते पूरे प्रदेश में भाजपा के खिलाफ प्रचार किया जायेगा।
हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसान संगठनों के विरोध को देखते हुए गन्ने की फसल के दाम बढ़ाने का फैसला सुना दिया है।
इसी बीच भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत एबीपी न्यूज़ चैनल की डिबेट शो में पहुंचे थे। जहां डिबेट शो की होस्ट रुबिका लियाकत और उनके बीच जमकर कई मुद्दों पर बहस हुई है।
इस बहस में रुबिका लियाकत हमेशा की तरह भाजपा की पक्षधर बनती हुई नजर आई।
इस वीडियो में एबीपी न्यूज के एंकर रुबिका लियाकत किसान नेता राकेश टिकैत से सवाल पूछ रही हैं कि मुझे यह बताइए कि आप चुनावों में प्रचार कर रहे हैं? आप बीजेपी को हराने के लिए प्रचार कर रहे हैं?
इसका जवाब देते हुए राकेश टिकैत ने कहा है कि हम किसी के लिए चुनाव प्रचार नहीं कर रहे हैं। हमारे भरोसे कोई न रहे। हम सिर्फ किसानों का प्रचार कर रहे हैं। आज देश में किसानों के जो हालात हैं। हम उसका प्रचार कर रहे हैं।
क्या उत्तर प्रदेश की सरकार से 12000 करोड रुपए गन्ने का मांगना गुनाह है? क्या 5 साल में एक भी रुपए गन्ने का दाम नहीं बढ़ेगा क्या वह गुनाह है?
क्या देश में से सबसे महंगे बिजली के दाम उत्तर प्रदेश में है। इसपर बात करना गुनाह है ?
इस मामले में पत्रकार प्रशांत टंडन ने एबीपी न्यूज एंकर रुबिका लियाकत की चुटकी लेते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि ‘किसान आंदोलन से नुकसान भाजपा को होगा और परेशान नोएडा मीडिया की ये एंकर है।’
किसान आंदोलन से नुकसान बीजेपी को होगा और परेशान नोयडा मीडिया की ये ऐंकर है ? https://t.co/njF5Sp0SDz
— Prashant Tandon (@PrashantTandy) August 27, 2021
गौरतलब है कि देश के बिकाऊ मीडिया के पत्रकारों में से एक रुबिका लियाकत भी हैं। जो पत्रकारिता के उसूल भूलकर भाजपा प्रवक्ता बन बैठी हैं। इसके लिए उन्हें कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोल भी होना पड़ा है।