अखबार में किसानों पर छपे विज्ञापन पर भ’ड़के राकेश टिकैत, बोले–योगी सरकार को हम गोल्ड मेडल देंगे

हम सब जानते हैं कि केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन कृषि का’नूनों के वि’रोध में किसान लगभग 9 महीने से ध’रने दे रहे हैं। किसान ने’ता राकेश टिकैत इस प्रद’र्श’न की अगुवा’ई कर रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले उन्होंने यूपी स’रकार (यानि योगी आदित्यनाथ) को खुले तौर पर चेता’वनी देते हुए कहा है कि लखनऊ को भी दिल्ली की तरह घे’र लेंगे। वो बार-बार सरकार की मं’शा पर सवाल उठाते हैं कि जब तक सर’कार किसान बि’ल उनके प’क्ष में नहीं करती, तब तक सभी किसान वि’रोध प्रद’र्शन बं’द नहीं करेंगे।

दरअसल उन्होंने अखबार में किसानों पर छपे एक विज्ञापन के जरिए यूपी सरकार पर निशा’ना साध’ते हुए कहा कि योगी आदित्य’नाथ को तो हम गोल्ड मेडल देंगे। एक इंटरव्यू के दौरान पत्रकार ने योगी सरकार द्वारा फ्रंट पेज पर छपे विज्ञापन को दिखाते हुए सवाल पूछा कि, ‘ योगी जी के विज्ञापन में लिखा हुआ है कि भरपूर फसल, खुशहाल किसान। आप यह सब पढ़ते नहीं क्या?’

तो इस पर राकेश टिकैत ने कहा कि स्वर्ण पदक जीतेगी ये सरकार। ये दुनिया की पहली सरकार होगी जिसको स्वर्ण पदक दिया जाएगा। झू’ठ बोलने पर इनको हम स्वर्ण पदक देंगे। पत्रकार ने फिर उनसे सवाल पूछा कि योगी जी कह रहे हैं कि किसानों की तक’दीर बदल गई है। इस पर राकेश टिकैत ने जवाब दिया कि झू’ठ बोलने पर अगर कोई सरकार स्वर्ण पदक जीत रही है, तो वह बीजे’पी की सर’कार है।

दरअसल इस विज्ञापन में दावा किया गया है कि 1 लाख 40 करोड़ का भुग’तान गन्ना किसानों को कर दिया गया है। इस वीडियो पर समीर मिश्रा नाम के एक फेसबुक यूजर ने लिखा कि टिकैत साहब, पदक तो वो जीतता है जो मैदा’न में उत’रता है। अब सरकार को पदक मिलेगा की नहीं ये तो 2022 में पता चलेगा, पर इतना तो त’य है कि आपको खेलने के लिए मैदा’न भी न’सीब नहीं होगा।

उस दौरान एक और फेसबुक यूजर ने लिखा कि दवाई दो बाबा को,  दिमाा’ग़ी बुखा’र है इनको। दीपचंद यादव नाम के फेसबुक यूज़र ने लिखा कि अगर दुनिया में सबसे ज्यादा झू’ठ कोई बोलता है तो वो है बी’जेपी। झू’ठ भी श’र्म से म’र जाएगा। एक और फेसबुक यूज़र ने कमेंट कि मो’दी सर’कार स्वर्ण पदक भी बांटने की तैयारी में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here