उत्तराखंड चमोली में ग्लेशियर टूटने के बाद भारी तबाही मच गई है करीब 6 साल पहले ऐसा ही उत्तराखंड के केदारनाथ में त्रासदी हुई थी ऐसा पहली बार हुआ है कि ठंड में ग्लेशियर फटा हो इससे वैज्ञानिक भी हैरान है
वहीं त्रासदी के बाद एनडीआरएफ और बचाव की टीम तुरंत मौके पर पहुंची जिसके बाद लोगों को सुरक्षित बचाया गया उसी बीच एक वीडियो सामने आया जिसमें ऐसा देखा जा रहा है कि आईएसबीटी की टीम ने उसी युवक को नया जीवनदान दे दिया
#WATCH | Uttarakhand: ITBP personnel rescue one person who was trapped in the tunnel near Tapovan dam in Chamoli.
Rescue operation underway.
(Video Source: ITBP) pic.twitter.com/RO91YhIdyo
— ANI (@ANI) February 7, 2021
रेस्क्यू का वीडियो वह दिख रहा है युवक को मौत के मुंह से निकाला गया और निकलने के बाद सी खुशी का ठिकाना नहीं था से निकलते ही कहा भारत माता की जय