देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल आंदोलन कर रहे किसानों को आंदोलन जीबी का नाम दीया उन्होंने राज्यसभा मे अपने अभिभाषण में यह कहां की कि कुछ समय से एक नई जमात पैदा हो गई है जिसे आंदोलन जीवी कहा जाता है इनका आंदोलन के बिना काम ही नहीं चलता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था आंदोलन जीवीओ की एक टोली है वे लोग हर आंदोलन में शामिल होते हैं कभी परदे के आगे तो कभी परदे के आगे, ऐसे लोग आंदोलन के सहारे जिंदगी बिता रहे हैं, प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान के बाद विपक्षी दलों ने भी जमकर निशाना साधा और लोगों ने सोशल मीडिया पर बहुत ट्रॉल किया |
इसी पर तंज करते हुए द वायर की पत्रकार “आरफा खानुम शेरवानी” ने भी ट्वीट कर दिया जिसमें उन्होंने मंदिर के आंदोलन का जिक्र किया, गौरतलब है कि अयोध्या में मंदिर के लिए भाजपा ने कई सालों तक आंदोलन किया है जिसका फैसला पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया था, सालों तक चले राम मंदिर विवाद में आरएसएस और देश के कई धार्मिक संगठन ने बड़े स्तर पर आंदोलन किया था और कई बार हिंसा भी की थी |
मंदिर के लिये ‘आंदोलन’ करने वाले आंदोलन-जीवी कहलाये जायेंगे या हिंसा-जीवी ?
— Arfa Khanum Sherwani (@khanumarfa) February 9, 2021