पिछले 83 दिनों से किसान 3 नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के तमाम बॉर्डर पर लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं पर भारत सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही किसानों की यह मांग है यह जो तीन नए कृषि कानून बनाए गए हैं यह किसानों के हित में नहीं है और इन्हें सरकार तुरंत वापस ले पर सरकार कुछ सुन नहीं रही है
इसी वजह से तमाम किसान संगठनों ने कल यानी 18 फरवरी को रेल रुको का आवाहन किया है जिसमें जिला संगठन के लोग रेल की पटरी पर धरना देंगे आने जाने वाली गाड़ियों को रुकेंगे और यात्रियों को पानी पिलाएंगे
The country belongs to the farmers, the rule will be for the farmers.#FarmersMakeIndia #कल_किसान_रेल_रोकेगे pic.twitter.com/ZBMFyD2SUq
— Anamika (@Anamika945) February 17, 2021
इसी रेल रोको विषय को लेकर ट्विटर पर एक बार फिर कल किसान रेल रोकेगा ट्रेंड हो रहा है पिछले 83 दिनों में किसानों ने सरकार को अपनी बात मनवाने के लिए कई हथकंडे आजमाएं भारत सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है इससे पहले 26 जनवरी को तीन लाख ट्रैक्टर लेकर किसान दिल्ली में ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया था जिसके बाद हिंसा भी हुई थी पर उसके बाद भी सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई इसी को लेकर कल किसान संगठनों का रेल रोको अभियान है