केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली से सटी सीमाओं पर किसान पिछले 2 महीने से आंदोलन कर रहे हैं किसानों की मांग है यह तीनों नए कृषि कानून वापस लिया जाए यह तीनों कानून किसान विरोधी हैं
इसी एवज में किसानों ने 6 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया है भारत बंद से ठीक पहले भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी है टिकैत ने कहा कि अगर केंद्र सरकार हमारी प्रमुख मांगों को नहीं मानती है तो इस बार 40 लाख ट्रैक्टरों की रैली निकालेंगे
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक राकेश टिकैत निकाह हमने सरकार को अक्टूबर तक का समय दिया है अगर सरकार हमें नहीं सुनती है तो हम 40 लाख ट्रैक्टरों के साथ देशव्यापी ट्रैक्टर रैली करेंगे इससे पहले राकेश टिकैत ने कहा कि हमारा नारा है कानून बाप से नहीं तो घर वापसी नहीं उन्होंने आगे बताया कि यह आंदोलन चल समाप्त नहीं होगा बल्कि अक्टूबर तक चलेगा
We have given the govt time till October. If they do not listen to us, we will go on a pan-country tractor rally of 40 lakh tractors: Rakesh Tikait, BKU leader https://t.co/NFt3m5yrwa pic.twitter.com/VA0v9HC6CB
— ANI (@ANI) February 2, 2021
टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार सड़कों पर कटीले तार लगाके सड़क मार्गो को बंद कर रही है और प्रदर्शन क्षेत्रों में सेवाएं भी बंद कर दी गई है टिकैत ने यह भी कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा उत्पीड़न बंद नहीं होगा और गिरफ्तार किए गए किसानों की रिहाई नहीं होगी तब तक सरकार से नई कृषि कानूनों पर कोई बातचीत नहीं होगी हमने सरकार को बता दिया कि यह आंदोलन अक्टूबर तक चलेगा अक्टूबर के बाद आगे की तारीख देंगे