कंगना राणावत शुरू से ही भाजपा का बचाव करते रहती है पर आज उन्होंने गलत खबर फैलाकर लोगों को किसानों के खिलाफ भड़काने की कोशिश की उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश जारी करते हुए यह कहा कि यह किसान नहीं हो सकते ऐसे लोगों को जेल में डाल देना चाहिए इन्होंने हमारे राष्ट्र गौरव का अपमान किया है हमारे राष्ट्रीय ध्वज के जगह खाली स्थान का झंडा लगाया
जबकि सच यह नहीं है सच यह है कि किसानों ने आज ट्रैक्टर मार्च यह शक्ति प्रदर्शन करते हुए लाल किले तक पहुंच गए पर उन्होंने राष्ट्र ध्वज को कुछ नहीं किया बल्कि उसके नीचे सिख समुदाय और किसान यूनियन का झंडा लगाया
आपको बता दें कि पिछले 62 दिनों से किसान दिल्ली के तमाम बॉर्डर पर लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं उनकी यह मांग है कि तीनों कृषि काले कानून वापस लिए जाएं क्योंकि यह उनके हित में नहीं है उसी को लेकर आज गणतंत्र दिवस के मौके पर उन्होंने ट्रैक्टर रैली निकाली
आपको बता दें कि कंगना राणावत अक्सर ऐसी हरकतें करती रहती है जिससे उस सुर्खियों में बनी रहती है आज फिर उन्होंने गलत खबर फैलाकर लोगों को किसानों के खिलाफ भड़काने की कोशिश की है
Sick and tired of riots and blood bath almost every month , Delhi, Bangalore and now again Delhi #दिल्ली_पुलिस_लठ_बजाओ #RedFort pic.twitter.com/pWhXtOrqkx
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 26, 2021