उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में पहुंचे जहां आज से कोविड-19 का वैक्सीनेशन शुरू होना था
लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में आज 102 सुरक्षाकर्मियों को टीका लगना है और योगी आदित्यनाथ इसी वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को देखने के लिए वहां पहुंचे थे
तो सवाल यह भी उठता है कि क्या एक प्रदेश के मुख्यमंत्री होने के नाते उनका कर्तव्य नहीं बनता था कि वह पहले खुद वैक्सीन लगाकर इसका शुभारंभ करें उसके बाद बाकी 102 सुरक्षाकर्मियों को टीका लगाया जाए
Chief Minister Yogi Adityanth witnesses COVID-19 vaccine administration at Balrampur hospital in Lucknow.
"102 health workers would receive vaccine at the hospital today, out of which 15 people have been given so far & everyone of them are totally fine," he says. pic.twitter.com/Bx0EcgmmiA
— ANI UP (@ANINewsUP) January 16, 2021
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने 15 लोगों को टीका लगाया गया और उन्होंने प्रेस को यह बताया कि 15 लोगों को टीका लगाया गया है अभी तक और वह सब सुरक्षित है