बर्ड फ्लू फैलाने के लिए प्रदर्शनकारी किसान खा रहे हैं बिरयानी : भाजपा विधायक

राजस्थान की कोटा से विधायक मदन दिलावर ने किसानों पर अभद्र टिप्पणी की है उन्होंने एक वीडियो संदेश में यह कहा कि जो तथाकथित किसान आंदोलन कर रहे हैं वह असल में पिकनिक मना रहे हैं और बिरयानी खा कर बर्ड फ्लू फैलाने की कोशिश कर रहे हैं

मदन दिलावर का यह वीडियो संदेश 2 मिनट का है और जिसमें वह इस बात पर जोर देते हुए कह रहे हैं कि यह तथाकथित किसान जो आंदोलन कर रहे हैं वह आंदोलन इसलिए कर रहे हैं क्योंकि इस बिल को वापस लिया जाए और इन से किसानों को होने वाले फायदे ना मिल सके

उन्होंने यह भी कहा कि इन आंदोलनकारियों को देश की चिंता नहीं है ना ही किसानों की चिंता है वह तो बस वहां पिकनिक मना रहे हैं और ऐश कर रहे हैं कभी पिज़्ज़ा खा रहे हैं तो कभी काजू बादाम खा रहे हैं चिकन बिरयानी खा रहे हैं उसने भेस बदलकर आतंकवादी भी हो सकते हैं या चोर लुटेरे भी हो सकते हैं

भाजपा विधायक मदन दिलावर यहीं नहीं रुके उन्होंने यह भी कहा कि तथाकथित किसान आंदोलन में उग्रवादी लुटेरे शामिल होकर पिकनिक मना रहे हैं और चिकन बिरयानी खा कर मैं समझता हूं कि यह बर्ड फ्लू फैलाने का षड्यंत्र है और अगर केंद्र सरकार ने इन्हें नहीं हटाया तो यह देश में बड़े पैमाने पर आंदोलन खड़ा कर सकते हैं यह लोग सड़कों पर बैठ कर लोगों को परेशान कर रहे हैं

यह कोई पहली बार नहीं है जब किसी भाजपा नेता का ऐसे अभद्र टिप्पणी आई हो किसानों के ऊपर भाजपा के कई बड़े नेता कई बार ऐसे बेतुके बयान दे चुके हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here