राजस्थान की कोटा से विधायक मदन दिलावर ने किसानों पर अभद्र टिप्पणी की है उन्होंने एक वीडियो संदेश में यह कहा कि जो तथाकथित किसान आंदोलन कर रहे हैं वह असल में पिकनिक मना रहे हैं और बिरयानी खा कर बर्ड फ्लू फैलाने की कोशिश कर रहे हैं
मदन दिलावर का यह वीडियो संदेश 2 मिनट का है और जिसमें वह इस बात पर जोर देते हुए कह रहे हैं कि यह तथाकथित किसान जो आंदोलन कर रहे हैं वह आंदोलन इसलिए कर रहे हैं क्योंकि इस बिल को वापस लिया जाए और इन से किसानों को होने वाले फायदे ना मिल सके
उन्होंने यह भी कहा कि इन आंदोलनकारियों को देश की चिंता नहीं है ना ही किसानों की चिंता है वह तो बस वहां पिकनिक मना रहे हैं और ऐश कर रहे हैं कभी पिज़्ज़ा खा रहे हैं तो कभी काजू बादाम खा रहे हैं चिकन बिरयानी खा रहे हैं उसने भेस बदलकर आतंकवादी भी हो सकते हैं या चोर लुटेरे भी हो सकते हैं
भाजपा, राजस्थान के विधायक मदन दिलावर जी का किसानों के लिए आतंकवादी, लुटेरे जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना शर्मनाक है।
जिस अन्नदाता ने आपके पेट में अन्न पहुँचाया उनके आंदोलन को आप पिकनिक बता रहे हैं, बर्ड फ्लू के लिए ज़िम्मेदार बता रहे हैं ?
आपका यह बयान भाजपा की सोच दर्शाता है। pic.twitter.com/1oKKeZeaNu
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) January 9, 2021
भाजपा विधायक मदन दिलावर यहीं नहीं रुके उन्होंने यह भी कहा कि तथाकथित किसान आंदोलन में उग्रवादी लुटेरे शामिल होकर पिकनिक मना रहे हैं और चिकन बिरयानी खा कर मैं समझता हूं कि यह बर्ड फ्लू फैलाने का षड्यंत्र है और अगर केंद्र सरकार ने इन्हें नहीं हटाया तो यह देश में बड़े पैमाने पर आंदोलन खड़ा कर सकते हैं यह लोग सड़कों पर बैठ कर लोगों को परेशान कर रहे हैं
यह कोई पहली बार नहीं है जब किसी भाजपा नेता का ऐसे अभद्र टिप्पणी आई हो किसानों के ऊपर भाजपा के कई बड़े नेता कई बार ऐसे बेतुके बयान दे चुके हैं