योगी आदित्यनाथ के शासन वाले उत्तर प्रदेश मैं हिंदू संगठनों की गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है ताजा मामला यूपी के सहारनपुर से सामने आया है !
Miscreants vandalise a toilet that had come up next to a temple near bus stand in UP's Saharanpur district. Recently, Bajrang Dal had served ultimatum to corporation demanding the toilet be removed. @Uppolice pic.twitter.com/RI3sKgRiKC
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) January 20, 2021
सहारनपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड के सामने लोगों की सुविधाओं के लिए बनाया गया शौचालय तोड़ दिया उनका कहना यह था कि इस शौचालय को मंदिर के पास से हटाया जाए जिसको लेकर उन्होंने नगर निगम में शिकायत भी की थी |
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की मांग थी कि यह शौचालय को मंदिर के पास से हटाया जाए पर यह शौचालय बस स्टैंड के करीब स्थित थे जिससे यात्रियों को सुविधा हो नगर निगम के तरफ से कोई कार्यवाही ना होने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस पर धावा बोल दिया और इसे लाठी-डंडों से तोड़ दिया गया |
UP's Yogi Raj! State sponsored goons at work https://t.co/a5TLgF7uCk
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) January 20, 2021
मामले सामने आने के बाद सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत भूषण ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने अपने ट्विटर पर यह वीडियो शेयर करते हुए कहा कि यह है उत्तर प्रदेश का योगीराज “राज्य प्रायोजित गुंडे अपने काम पर” !