सैफ अली खान कि नई वेब सीरीज तांडव को लेकर लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है आपको बता दें इस वेब सीरीज के खिलाफ छह शहरों में एफ आई आर दर्ज हो चुकी है इसी बीच के के सिलसिले में यूपी पुलिस आज मुंबई पहुंच गई है बताया जा रहा है कि यूपी पुलिस तांडव वेब सीरीज के मेकर्स से पूछताछ कर सकती है और शायद उन्हें गिरफ्तार भी कर सकती है
UP Police Team Reaches Mumbai To Interrogate Tandav Makers As New FIRs Continue To Be Filedhttps://t.co/g2O2VWawc7
— Swarajya (@SwarajyaMag) January 20, 2021
आपको बता दें कि तांडव वेब सीरीज अमेजॉन प्राइम वीडियो पर 15 जनवरी को रिलीज हुई थी जिसके बाद कोई हिंदू संगठनों और बीजेपी नेताओं मैं इसे बैन करने की मांग की और इसके खिलाफ कई शहरों में एफ आई आर भी दर्ज कराई उनका कहना है कि इस वेब सीरीज में हिंदुओं के भावनाओं को ठेस पहुंचाई है और हिंदू देवताओं का अपमान किया है
इस वेब सीरीज के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज में एक मुकदमा दर्ज किया गया जिसके बाद हजरतगंज के 4 पुलिस अधिकारी मुंबई पहुंच गए हैं जो आज अली अब्बास जफर सैफ अली खान और अन्य कलाकारों से पूछताछ करेंगे और यह संभावना भी जताई जा रही है की मेकर की गिरफ्तारी भी हो सकती है
Our sincere apologies . pic.twitter.com/Efr9s0kYnl
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) January 18, 2021
पर लगातार विवाद बढ़ने के बाद इस वेब सीरीज के निदेशक अली अब्बास जफर मैं माफी भी मांगी और उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी समुदाय विशेष के भावनाओं को ठेस पहुंची है तो हम वह सीन हटा देंगे उन्होंने यह भी कहा की तांडव वेब सीरीज में जिस भी सीन के वजह से धार्मिक भावनाओं को आहत हो रही है उस सीन को हटाने के लिए तैयार है