सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे आज प्रधानमंत्री मोदी को एक खत लिखा जिसमें लिखा हुआ था कि वह जनवरी के अंत में दिल्ली में किसानों के समर्थन में अंतिम भूख हड़ताल करेंगे आपको बता दें कि किसान और किसान के कई विभिन्न संगठन कई दिनों से दिल्ली में आंदोलन कर रहे हैं नए 3 कृषि कानूनों के खिलाफ
अन्ना हजारे ने आज अपनी चिट्ठी में यह लिखा कि अगर सरकार यह तीन नए कृषि करने वापस नहीं लेती है तो वह जनवरी के अंत में भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे जब तक यह तीनों कानून वापस नहीं लिए जाते
"I have decided to go on the last fast of my life by the end of January."
https://t.co/KgUrlI6Ddi— The Indian Express (@IndianExpress) January 15, 2021
आपको बता दें कि अन्ना हजारे ने जन लोकपाल बिल के लिए बहुत बड़ा आंदोलन किया था इसके समर्थन में पूरे देश की जनता एक साथ आई थी कुछ वैसा ही आंदोलन इस किसान आंदोलन में भी देखने को मिला उसमें देश के कई नागरिकों का समर्थन मिल रहा है और किसान पिछले 43 दिनों से दिल्ली के सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं