टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट TRP घोटाले के मामले में आखिरकार एक बड़ा खुलासा सामने आया है, मुंबई पुलिस ने यह बड़ा दावा किया है कि पुलिस की चार्जशीट के मुताबिक BARC EX-CEO पार्थो दास गुप्ता को टीआरपी बढ़ाने के लिए और एटीआरपी के साथ छेड़छाड़ करने के लिए रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर एंड चीफ अर्णब गोस्वामी ने $12000 दिए |
आपको बता दें कि यह मामला पहले भी सामने आ चुका है पर कोई ठोस सबूत ना होने के कारण अर्नब गोस्वामी को बेल मिल गई थी पर 15 जनवरी को अर्णब गोस्वामी के कथित व्हाट्सएप चैट लीक होने के बाद यह बड़ी बातें सामने आई है जिसमें अर्नब गोस्वामी और BARC EX-CEO पार्थो दास गुप्ता के कई चैट सामने आई |
The Don is missing! "Arnab Goswami paid me $12,000 and Rs 40 lakh to fix ratings: Partho Dasgupta.
A 3,600-page supplementary chargesheet, filed by Mumbai Police includes a BARC forensic audit report, WhatsApp chats & statements of 59 persons" https://t.co/Sbw63rf1xF— Prashant Bhushan (@pbhushan1) January 25, 2021
आज मुंबई पुलिस ने यह बताया कि पार्थ दासगुप्ता ने कबूला है कि अर्नब गोस्वामी ने उन्हें तकरीबन 3 साल में $12000 अमेरिकी डॉलर और कुल 40 लाख रुपए दिए थे जिसके बिनाह पर मुंबई पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर ली है |