अर्नब गोस्वामी ने Amit Shah को फंसा दिया, चैट में कई बड़े खुलासे

जबसे अर्नब गोस्वामी की कि व्हाट्सएप चैट लिक हुई है तब से बीजेपी के सारे बड़े नेता बैकफुट पर आ गए हैं अभी तक किसी ने कोई भी बयान नहीं दिया है

इस लिक चैट मैं यह भी सामने आया है अर्नब गोस्वामी पूर्व BARC CEO पार्थो दासगुप्ता को यह कह रहे हैं कि सारे मंत्री हमारे साथ हैं और उसमें अर्नब ने यह भी कहा है कि उस जज को खरीद लो कहीं हम से पहले इंडिया टुडे वाला उसे ना खरीद ले

इस चैट में अर्नब ने 2019 शपथ ग्रहण के पहले यह भी कहा है क्या अरे अब तो अमित शाह आने वाले हैं और यह भी कंफर्म हो गया है कि उन्हें कोई बड़ा पद मिलेगा सरकार में तीसरे नंबर पर वह होंगे

सोचने वाली बात यह है कि अमित शाह को गृह मंत्रालय मिलने वाला है यह बात शपथ ग्रहण से पहले अर्नब गोस्वामी को कैसे पता थी उसे कैसे पता था कि अमित शाही गृह मंत्री बनेंगे

और भी ऐसी बहुत सारी जानकारियां हैं जो इस चैट के जरिए लीक हुई है जिसे बालाकोट स्ट्राइक से पहले अरनव कोई कैसे पता था कि यह होने वाला है क्या पुलवामा के पीछे भी कोई बड़ी साजिश थी या वह पहले से प्लान किया हुआ था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here