पूरे देश में नई कृषि कानून के विरोध में किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है किसान कई दिनों से लगातार नए कृषि कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं, पंजाब के किसान कई दिनों से दिल्ली में धरना प्रदर्शन कर रहा है ताकि यह तीन नए कानून वापस ले लिया जाए पर केंद्र सरकार किसानों को समझाने में लगी हुई है की यह कानून उनके लिए फायदेमंद है
इसी क्रम में बीजेपी दिल्ली अध्यक्ष मनोज तिवारी ने प्रेस से बात करते हुए यह कहा कि ये कानून किसानों के हित में है और इससे किसानों को बहुत फायदा होगा ” इसकी वजह से एमएसपी और बिचौलिए से राहत मिलेगी”
उन्होंने कहा कि यह तो सबको पता है कि इतने दिन तक एमएसपी तय होने के बावजूद किसानों को सही मूल्य नहीं मिलता था क्योंकि बिचौलिए हावी थे और इसी परेशानी को दूर करने के लिए नया कृषि कानून लाया गया है, हम हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हैं कि यह किसान के दुख का आखरी साल है आने वाले 1 साल में फसल की मूल्य तय हो जाएगी इससे उनको बहुत फायदा मिलेगा और इसमें विरोध करने जैसा क्या है दो-तीन साल अगर बीत जाए उसके बाद विरोध करना समझ में आता है आप नरेंद्र मोदी जी को पहचानिए और सबका भला करना चाहते हैं |
किसान बिल को लेकर #मनोज_तिवारी का दावा, ऐसा नहीं हुआ तो राजनीति छोड़ दूंगा…https://t.co/O34Tfs4c5G@ManojTiwariMP @yadavtejashwi @RJDforIndia @JPNadda @manojkjhadu @ShivChandraRamm @ravikishann @rsprasad @sanjayjaiswalMP @nirahua1 @iamsunnydeol @drsanjaymayukh @Arunrjd
— news4nation (@news4nations) December 2, 2020
उन्होंने यह भी कहा कि 2 साल का समय दें उसके अंदर सारी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, अगर से किसानों को फायदा नहीं होता है और 2 साल के बाद हर किसान के घर में नरेंद्र मोदी जी की फोटो नहीं होगी तो राजनीति छोड़ दूंगा |